Monday, May 7, 2012

आओ , थोड़ा हँस तो लें.... 11


आओ , थोड़ा हँस तो लें.... 11


राजनीतिज्ञ (अपनी पत्नी से )- मै चुनाव हार गया . 
पत्नी - बहुत बुरा हुआ . 
राजनीतिज्ञ - अरे अच्छा हुआ जो मै चुनाव हार गया वर्ना मुझे तो याद ही नहीं रहा कि मैंने किस किससे क्या क्या वादे किये थे . 
*******************************************
डॉ. -(पाँच वर्षीय बच्चे से) - बेटे यह दिन में चार चम्मच रोज लेना . 
बच्चा - लेकिन डाक्टर अंकल , मेरे घर में तो सिर्फ दो चम्मच है .
*******************************************
माँ (सुरेश से )- बेटा जब डकार आये तो खाना बंद कर देना चाहिए . 
सुरेश - माँ ,अगर डकार नहीं आये तो खाते रहना चाहिए . 

शिक्षक (छात्र से ) - सबसे ज्यादा अंडे देने वाले प्राणी का नाम बताओ ? 
छात्र - जी परीक्षक ! 
******************************************
पिता - बेटा ,आज स्कूल में शैतानी तो नहीं की ? 
पुत्र - नहीं पिता जी ,आज तो मै शान्ति से बेंच पर खड़ा रहा . 
******************************************
डॉक्टर (रोगी से ) - कहो तुम्हे क्या बिमारी है ? 
रोगी - डॉक्टर साहब मुझे खाना खाने के बाद भूख नहीं लगती ?

पप्पू - तुम्हारे बाबा ८५ बर्ष के हो गए है . सारा दिन क्या करते है ? 
गप्पू - बैठे -बैठे हमारी सहन शक्ति की परीक्षा लेते है . 
************************************************
अफसर - देखा आपने ! आज मै जो कुछ हूँ ,अपनों मेहनत के बल पर बना हूँ .
कलर्क - इतनी घटिया मेहनत करने में यही तो परेशानी है . 
**************************************************
पिता - बेटा मुर्गी को गरम पानी से क्यों नहला रहे हो ?
बेटा - ओह ! इसीलिए कि मुर्गी हमें उबला अंडा दे .